क्‍यों अनुष्‍का ने कहा,”…क्योंकि मैं कुछ भी नहीं छुपाती हूं”

मुंबई : बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा है कि अभी उनके करियर का अच्छा समय चल रहा है. अनुष्का ने शाहरुख खान के साथ फिल्‍म ‘रब ने बना दी जोडी’ से अपना फिल्‍मी करियर शुरु किया था. हाल ही में अनुष्‍का जोया अख्‍तर की फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ में नजर आई थी. ... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 1:05 PM

मुंबई : बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा है कि अभी उनके करियर का अच्छा समय चल रहा है. अनुष्का ने शाहरुख खान के साथ फिल्‍म ‘रब ने बना दी जोडी’ से अपना फिल्‍मी करियर शुरु किया था. हाल ही में अनुष्‍का जोया अख्‍तर की फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ में नजर आई थी.

अनुष्‍का ने रणवीर सिंह के साथ फिल्‍म ‘बैंड बाजा बारात’ और आमिर खान के साथ फिल्‍म ‘पीके’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया. एक समारोह में अनुष्का ने कहा,’ जिस तरह से मैं काम कर रही हूं और फिल्मों से मुझे जोश मिल रहा है मैं खुश हूं. जिस तरीके से मेरी लिए चीजें हो रही हैं मैं खुश हूं. मैं एक फिल्म का भी निर्माण कर रही हूं. यह एक अच्छा समय है.’

अनुष्का के लिए अपने जीवन में ईमानदार होना सबसे महत्वपूर्ण बात है. अनुष्का ने कहा,’ मैं ईमानदारी को महत्व देता हूं. ईमानदार होना जरुरी है… एक सच्चा इंसान होने के लिए… यह सभी बातें मुझे मजबूती प्रदान करती है. मैं मजबूत महसूस करती हूं क्योंकि मैं कुछ भी नहीं छुपाती हूं.’

अनुष्का के लिए स्वतंत्रता एक दूसरा महत्वपूर्ण तथ्य है. अनुष्का ने बताया,’ स्वतंत्रता मतलब सब कुछ… स्वतंत्रता मेरी भावना को बाहर लाती है. मैं सीमित नहीं रह सकती हूं… विचारों को सीमित नहीं रख सकती. मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं मैं अपने विचारों को व्यक्त करना चाहती हूं.’

अनुष्‍का जल्‍द ही करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में रणबीर कपूर और ऐश्‍वर्या राय भी मुख्‍य भूमिका में हैं. अनुष्‍का ने हाल ही फिल्‍म ‘एनएच 10’ के लिए दर्शकों से खासा सुर्खियां बटोरी थी.