हैप्‍पी बर्थडे संजय दत्‍त : अपनी ”खलनायकी” से दर्शकों को लुभाया

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त का जन्‍म 29 जुलाई 1959 को मुबंई में हुआ था. संजय अभिनेता सुनील दत्‍त और नरगिस के बेटे हैं. संजय दत्‍त पर्दे पर अपने खलनायकी वाले किरदार से फैंस के दिलों पर छाये रहे. इसके अलावा भी दर्शकों ने उनके किरदार को खूब सराहा. संजय दत्‍त फिलहाल वर्ष 1993 में हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 11:55 AM

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त का जन्‍म 29 जुलाई 1959 को मुबंई में हुआ था. संजय अभिनेता सुनील दत्‍त और नरगिस के बेटे हैं. संजय दत्‍त पर्दे पर अपने खलनायकी वाले किरदार से फैंस के दिलों पर छाये रहे. इसके अलावा भी दर्शकों ने उनके किरदार को खूब सराहा. संजय दत्‍त फिलहाल वर्ष 1993 में हुए बम धमाकों के आरोपी पाये जाने के कारण जेल में बंद है.

संजय दत्‍त ने वर्ष 1981 में आई फिल्‍म ‘रॉकी’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्‍म को उनकी मां नरगिस नहीं देख पाई थी क्‍योंकि फिल्‍म के रिलीज होने से तीन दिन पहले उनका निधन हो गया था. इस फिल्‍म में दर्शकों ने संजय के किरदार को खासा पसंद किया था.

हैप्‍पी बर्थडे संजय दत्‍त : अपनी ''खलनायकी'' से दर्शकों को लुभाया 3

इसके बाद वर्ष 1993 में उनकी सुपरहिट फिल्‍म ‘खलनायक’ रिलीज हुई. इस फिल्‍म में उनके किरदार ने एकबार फिर दर्शकों के बीच अपनी मिट छाप छोड़ी. इस फिल्‍म में उनका हेयरस्‍टाइल फैशन के तौर पर चल पड़ा था. इस फिल्‍म का गाना ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाना आज भी दर्शकों की जुबान पर है. इसके अलावा उनकी फिल्‍म ‘सड़क’, ‘नाम’ और ‘विधाता’ को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.

वर्ष 1999 में आई फिल्‍म ‘वास्‍तव’ में संजय दत्‍त ने रघु का किरदार निभाया था. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें पहला फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला था. इस फिल्‍म में उन्होंने निगेटिव भूमिका निभाई थी. इसके बाद संजय दत्‍त कॉमेडी फिल्‍म ‘खूबसूरत’ में नजर आये. इस फिल्‍म में उर्मिला मतोडकर ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में उन्‍होंने एक साधारण से युवक की भूमिका निभाई थी.

हैप्‍पी बर्थडे संजय दत्‍त : अपनी ''खलनायकी'' से दर्शकों को लुभाया 4

संजय दत्‍त ने वर्ष 2012 में करण जौहर की फिल्‍म ‘अग्निपथ’ में कांचा चिना के किरदार में थे. इस फिल्‍म में उनकी अदाकारी को खूब पसं किया और उनका गंजा वाला लुक फेमस हो गया. हाल ही में फिल्‍म ‘पीके’ में नजर आये थे. फिल्‍म में उन्‍होंने आमिर खान के दोस्‍त की भूमिका निभाई थी. आमिर और संजय दत्‍त के बीच फिल्‍माया गाना ‘ठर्की छोकरो…’ खासा फेमस हुआ था.