जब अनुष्‍का ने ”डॉ. कलाम” का नाम लिखा ”ABJ KALAM AZAD”

पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम को लेकर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम देश की हस्तियां लगातार ट्वीट कर उन्‍हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं. बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी डॉक्‍टर कलाम को श्रद्धाजंलि दी.... कई बॉलीवुड सितारों की तरह अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 10:05 AM

पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम को लेकर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम देश की हस्तियां लगातार ट्वीट कर उन्‍हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं. बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी डॉक्‍टर कलाम को श्रद्धाजंलि दी.

कई बॉलीवुड सितारों की तरह अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने भी ट्वीट किया लेकिन उन्‍होंने डॉक्‍टर कलाम का नाम ही गलत लिख दिया. अनुष्‍का ने ‘एपीजे’ को ‘एबीजे’ लिख दिया और कलाम के बाद ‘आजाद’ भी जोड दिया. इससे यह पता चलता है कि वे सही से उनका नाम भी नहीं जानती है.

अनुष्‍का के फैंस ने कई बार उन्‍हें ट्वीट कर कहा कि वे अपने ट्वीट को चेक कर लें और सही कर लें. इसके बाद अनुष्‍का ने डॉक्‍टर कलाम के नाम को ठीक कर दोबारा ट्वीट किया.