आर बाल्की की आगामी फिल्म में ”मेहमान भूमिका” में नजर आयेंगे अमिताभ बच्‍चन

नयी दिल्ली : फिल्मकार आर बाल्की ने खुलासा किया है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन उनकी आगामी फिल्‍म में मेहमान भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्‍म में अर्जुन कपूर और करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे. फिलहाल फिलम का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है.... अर्जुन कपूर ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म की अभिनेत्री करीना कपूर के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 5:06 PM

नयी दिल्ली : फिल्मकार आर बाल्की ने खुलासा किया है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन उनकी आगामी फिल्‍म में मेहमान भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्‍म में अर्जुन कपूर और करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे. फिलहाल फिलम का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है.

अर्जुन कपूर ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म की अभिनेत्री करीना कपूर के साथ पहली बार इस फिल्म में नजर आयेंगे. बाल्की ने कहा,’ मैं करीना और अर्जुन के साथ शीघ्र ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरु करुंगा. उसमें बच्चन भी हैं वह फिल्म में मेहमान भूमिका कर रहे हैं. उनकी भूमिका के बगैर फिल्म संभव नहीं होगी.’

बच्चन के बहुत बडे प्रशंसक निर्देशक उनके साथ ‘चीनी कम’, ‘पा’ उनकी नवीनतम फिल्म ‘शमिताभ’ सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वैसे ‘शमिताभ’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रंग नहीं जमा पायी थी. फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन के अलावा धनुष और अक्षरा हासन मुख्‍य भूमिकाओं में थे.