”रईस” का टीजर रिलीज : शाहरुख बोले, ”अम्‍मीजान…”

राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही और शाहरुख खान अभिनीत आगामी फिल्‍म ‘रईस’ का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया गया है. शाहरुख दाढी में नजर आ रहे हैं और चश्‍मा पहने हुए है. इस फिल्‍म से पाकिस्‍तानी अभिनेत्री माहिरा खान बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही है.... वहीं इस पोस्‍टर में एक टैगलाइन भी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 10:30 AM

राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही और शाहरुख खान अभिनीत आगामी फिल्‍म ‘रईस’ का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया गया है. शाहरुख दाढी में नजर आ रहे हैं और चश्‍मा पहने हुए है. इस फिल्‍म से पाकिस्‍तानी अभिनेत्री माहिरा खान बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही है.

वहीं इस पोस्‍टर में एक टैगलाइन भी है जिसमें लिखा है ‘बनिये का दिमाग और मियांभाई की डेयरिंग’. शाहरुख का लुक काफी सीरीयस लग रहा है. फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्‍म के फर्स्‍टलुक के साथ-साथ टीजर भी रिलीज हो गया है.

शाहरुख के लुक को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म संस्‍पेंस से भरी और एक्‍शन सीन से लबालब होगी. अगले सल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ भी रिलीज होगी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘रईस’ शाहरुख दर्शकों को कितना पसंद आते हैं.