सुशांत सिंह संग होमी की फिल्‍म में रोमांस करती नजर आयेंगी दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण जल्‍द ही डायरेक्‍टर होमी अदजानिया की आगामी फिल्‍म ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ के हिंदी वर्जन में नजर आयेंगी. वहीं खबरें आ रही है कि वो इस फिल्‍म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी. दोनों की जोड़ी पहली बार ऑनस्‍क्रीन दिखाई देगी.... फिल्‍म एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 12:01 PM

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण जल्‍द ही डायरेक्‍टर होमी अदजानिया की आगामी फिल्‍म ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ के हिंदी वर्जन में नजर आयेंगी. वहीं खबरें आ रही है कि वो इस फिल्‍म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी. दोनों की जोड़ी पहली बार ऑनस्‍क्रीन दिखाई देगी.

फिल्‍म एक लडके-लड़की की कहानी है जिन्‍हें कैंसर की बिमारी होती है. दोनों की मुलाकात एक प्रोग्राम के तहत होती है और दोनों को एकदूसरे से प्‍यार हो जाता है. दीपिका ने होमी अदजानिया के साथ फिल्‍म ‘कॉकटेल’ और ‘फाईडिंग फैनी’ में साथ काम किया था.
वहीं खबरों के अनुसार दोनों की डेट्स को देखते हुए फिल्‍म की शूटिेंग शुरू कर दी जायेगी. फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पूरी हो चुकी है. फिलहाल सुशांत सिंह, महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्‍म की शूटिंग को लेकर व्‍यस्‍त हैं और दीपिका, संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की शूटिंग कर रही है.
सुशांत इससे पहले फिल्‍म ‘पीके’ में नजर आये थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. वहीं दीपिका फिल्‍म ‘पीकू’ में दिखाई दी थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शकों को यह फिल्‍म कितना पसंद आती है.