सैफ-कैटरीना की ”फैंटम” को मिला यूए प्रमाणपत्र

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और कैटरीना कैफ अभिनीत आतंकवाद पर आधारित फिल्म ‘फैंटम’ को सेंसर बोर्ड ने यू-ए प्रमाणपत्र दिया है. फिल्‍म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्‍म में जबरदस्‍त एक्‍शन देखने को मिलेंगे.... साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाडस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म में 26..11 मुंबई हमलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:18 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और कैटरीना कैफ अभिनीत आतंकवाद पर आधारित फिल्म ‘फैंटम’ को सेंसर बोर्ड ने यू-ए प्रमाणपत्र दिया है. फिल्‍म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्‍म में जबरदस्‍त एक्‍शन देखने को मिलेंगे.

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाडस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म में 26..11 मुंबई हमलों के बाद की स्थिति और वैश्विक आतंकवाद को दिखाया गया है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया है, ‘फैंटम फिल्म को यू.ए प्रमाणपत्र मिला है.’
लेखक हुसैन जैदी के उपन्यास ‘मुंबई एवेंजर्स’ पर आधारित फिल्म ‘फैंटम’ 28 अगस्त को रिलीज होनी है. कैटरीना दूसरी बार सैफ और कबीर के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने 2008 में सैफ के साथ ‘रेस’ फिल्म की थी और कबीर के साथ 2009 में ‘न्यूयॉर्क’ में काम किया.
वहीं क‍बीर खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में सलमान खान, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. इस फिल्‍म के रिलीज होने के बाद वे ‘फैंटम’ के प्रमोशन में जुट जायेंगे.