RECEPTION PICS : जब एकदूसरे के हाथों में हाथ लिये सामने आये शाहिद-मीरा

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत हाल ही में 7 जुलाई को विवाह बंधन में बंध गये थे. वहीं 12 जुलाई को शादी की रिस्‍पेशन पार्टी दी गई. मीरा, शाहिद से 13 साल छोटी हैं और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. रिस्‍पेशन पार्टी में बॉलीवुड कर्इ हस्तियों ने शिरकत की. ... बॉलीवुड म‍हानायक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 10:07 AM

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत हाल ही में 7 जुलाई को विवाह बंधन में बंध गये थे. वहीं 12 जुलाई को शादी की रिस्‍पेशन पार्टी दी गई. मीरा, शाहिद से 13 साल छोटी हैं और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. रिस्‍पेशन पार्टी में बॉलीवुड कर्इ हस्तियों ने शिरकत की.

बॉलीवुड म‍हानायक भी इस पार्टी में शामिल हुए और उन्‍होंने कुछ तस्‍वीरें भी पोस्‍ट की है. वहीं खबरों के अनुसार इस मौके पर आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनिल कपूर और अर्जुन कपूर जैसे कई सितारे मौजूद थे. इस मौके पर शाहिद ब्‍लैक सूट में और मीरा व्‍हाइट-ब्‍लू ड्रेस में नजर आये.

Reception pics : जब एकदूसरे के हाथों में हाथ लिये सामने आये शाहिद-मीरा 3

दोनों की शादी गुडगांव के एक होटल में हुई थी. शादी में परिवारवालों के अलावा करीबी रिश्‍तेदार शामिल हुए थे. नए जोडे ने एक दूसरे के हाथों में हाथ डालकर रिसेप्शन स्थल पर प्रवेश किया.रिसेप्शन में पिता पंकज कपूर और उनकी पत्नी सुप्रिया पाठक भी शामिल हुईं. इसके अलावा नीलिमा अजीम अपने बेटे इशान खट्टर के साथ समारोह में शामिल हुईं.

Reception pics : जब एकदूसरे के हाथों में हाथ लिये सामने आये शाहिद-मीरा 4

शाहिद के रिसेप्शन में सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ आईं. इसके अलावा श्रद्धा कपूर अपने भाई सिद्धांत, प्रीति जिंटा, अर्जुन कपूर, कृति सेनन, तुषार कपूर, जिनिलिया देशमुख, दिया मिर्जा और रत्ना पाठक शाह ने भी समारोह में शिरकत की. रत्ना अपने बेटों विवान और इमाद के साथ पहंंुची थीं.समारोह में फिल्मकार इम्तियाज अली, यूटीवी प्रमुख सिद्धार्थ रॉय कपूर और एड गुरु प्रहलाइ कक्कड समेत कई हस्तियां शामिल हुईं.