आलिया या श्रद्धा, कौन बनेंगी महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी?

महेंद्र सिंह धौनी पर बन रही बायोपिक फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही दोबारा शुरू होनेवाली है. अब फिल्‍म मेकर्स के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि फिल्‍म में साक्षी धौनी का किरदार कौन निभायेगा? खबरें आ रही है कि इस किरदार के लिएआलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर में से किसी एक को चुना जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 12:01 PM

महेंद्र सिंह धौनी पर बन रही बायोपिक फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही दोबारा शुरू होनेवाली है. अब फिल्‍म मेकर्स के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि फिल्‍म में साक्षी धौनी का किरदार कौन निभायेगा? खबरें आ रही है कि इस किरदार के लिएआलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर में से किसी एक को चुना जा सकता है.

अंग्रेजी अखबार डीएनए के मुताबिक फिल्‍ममेकर्स जल्‍द ही इस रोल के लिएफीमेल लीड की तलाश को पूरा करना चाहते हैं. वहीं जीवा के जन्‍म लेने के बाद स्क्रिप्‍ट में थोड़ा बदलाव भी किया गया है. पहले खबरें आ रही थी कि इस रोल के लिएआलिया भट्टकोसाइनकर लिया गया है लेकिन उनके नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया था.

आलिया फिलहाल अपनी आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ और ‘शानदार’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वहीं श्रद्धा अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘रॉकऑन 2’ के लिएवर्कशॉप ले रही हैं. ऐसे में दोनों के सामने डेट्स की प्रॉब्‍लम है. ऐसे में धौनी की पत्‍नी का किरदार कौन निभायेगा यह तो समय आने पर ही पता चल पायेगा.

वहीं फिल्‍म में धौनी का किरदार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं. नीरज शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म को लेकर खुद सुशांत भी खासा उत्‍साहित हैं.