”बाजीराव मस्‍तानी” में नजर आयेगा दीपिका का शाही अंदाज, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वहीं फिल्‍म में दीपिका के परिधान की जिम्‍मेदार फैशन डिजाइनर अंजु् मोदी के कंधों पर है. फिल्‍म में दीपिका शाही लुक में दिखाई देंगी. फिल्‍म में दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा और रणवीर कपूर मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.... अंजु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:05 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वहीं फिल्‍म में दीपिका के परिधान की जिम्‍मेदार फैशन डिजाइनर अंजु् मोदी के कंधों पर है. फिल्‍म में दीपिका शाही लुक में दिखाई देंगी. फिल्‍म में दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा और रणवीर कपूर मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

अंजु का कहना है कि फिल्‍म में दीपिका ने मुस्लिम का किरदार निभाया है इसलिये हमने उनपर कुर्तियां और शरारा आजमाई हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में दीपिका घुड़सवारी और तलवारबाजी करती दिखाई देंगी. फिल्‍म एक विशेष युग से संबंधित है इसलिये फिल्‍म के पोशाक को लेकर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है.

फिल्‍म में रणवीर सिंह ने पेशवा बाजीराव प्रथम का किरदार निभाया है. प्रियंका उनकी पहली पत्‍नी काशीबाई और दीपिका उनकी दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी के किरदार में नजर आनेवाली है. इससे पहले तीनों ही कलाकार संजय लीला भंसाली की ही फिल्‍म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ में काम कर चुके हैं.