सोनी म्‍यूजिक इंडिया ने खरीदे ”दिलवाले” के संगीत अधिकार

रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ इनदिनों खासा सुर्खियों में हैं. हो भी क्‍यों न इस फिल्‍म से बॉलीवुड की सुपरहिट जोडी शाहरुख खान और काजोल की वापसी हो रही है. वहीं खबरें आ रही है कि ‘दिलवाले’ के संगीत अधिकार सोनी म्‍यूजिक इंडिया ने खरीद लिये हैं.... सोनी म्‍यूजिक इंडिया के मार्केंटिग निर्देशक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 11:35 AM

रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ इनदिनों खासा सुर्खियों में हैं. हो भी क्‍यों न इस फिल्‍म से बॉलीवुड की सुपरहिट जोडी शाहरुख खान और काजोल की वापसी हो रही है. वहीं खबरें आ रही है कि ‘दिलवाले’ के संगीत अधिकार सोनी म्‍यूजिक इंडिया ने खरीद लिये हैं.

सोनी म्‍यूजिक इंडिया के मार्केंटिग निर्देशक का कहना है कि,’ इस रोमांटिक जोड़ी के साथ हमारा रिश्‍ता 1998 से है. 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ से लेकर ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’ और अब ‘दिलवाले’ से हमारा रिश्‍ता लगातार आगे बढ़ रहा है.

‘दिलवाले’ में शाहरुख-काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म की शूटिंग फिलहाल बुल्‍गारिया में चल रही है. शाहरुख और रोहित इससे पहले फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में साथ काम कर चुके हैं. फिल्‍म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है.