VIDEO : करीना ने किया खुलासा, रितिक की वजह से छोड़ी ”शुद्धि”

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. हाल ही फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च किया गया है. वहीं करीना ने एक खुलासा किया है कि उन्‍होंने अभिनेता रितिक रोशन की वजह से ‘शुद्धि’ छोड़ी. ‘बजरंगी भाईजान’ में करीना के अलावा सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी मुख्‍य भूमिकाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 9:23 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. हाल ही फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च किया गया है. वहीं करीना ने एक खुलासा किया है कि उन्‍होंने अभिनेता रितिक रोशन की वजह से ‘शुद्धि’ छोड़ी. ‘बजरंगी भाईजान’ में करीना के अलावा सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर करीना ने बताया कि उन्‍होंने रितिक की वजह से फिल्‍म ‘शुद्धि’ में काम करने से मना किया है. इस बात को सुनकर खुद सलमान खान भी बेहद हैरान हुए. वहीं करीना ने आगे यह भी कहा कि अगर ‘शुद्धि’ में सलमान काम करते तो वे इस फिल्‍म का हिस्‍सा जरुर होती.

अब ये बातें उन्‍होंने सिर्फ मजाक के तौर पर कही या कोई और बात है यह तो करीना ही बेहतर जानती है. निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने ‘शुद्धि’ के लिए करीना और रितिक दोनों से बात की थी लेकिन दोनों ने ही फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया. इसके बाद करण ने सलमान से भी बात की भी लेकिन उन्‍होंने भी फिल्‍म से पल्‍ला झाड़ लिया.

अंत में करण को अपने स्‍टूडेंट्स वरुण धवन और आलिया भट्ट से ही संपर्क करना पड़ा. वरुण और आलिया ने तुरंत इस फिल्‍म के लिएहामी भर दी. दरअसल वरुण-आलिया ने करण की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. करण ने खुद इस बात की जानकारी दी कि वरुण-आलिया को उन्‍होंने ‘शुद्धि’ के कास्‍ट का लिया है.

‘बजरंगी भाईजान’ के अलावा करीना और सलमान ने फिल्‍म ‘बॉडीगार्ड’ में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया और फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘बजरंगी भाईजान’ बॉक्‍स ऑफिस पर क्‍या कमाल करती है.