VIDEO : ”लक्ष्य” के 11 वर्ष पूरे, फरहान ने किया याद…

मुंबई : बॉलीवुड फिल्म निर्माता-अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी दूसरी निर्देशित फिल्म ‘लक्ष्य’ के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत के सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान जताया है. फिल्म ‘लक्ष्य’ करगिल युद्ध की काल्पनिक पृष्ठभूमि पर बनी है.... वर्ष 2004 में आयी इस फिल्म में रितिक रोशन, प्रीति जिंटा, शरद कपूर, अमिताभ बच्चन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 12:21 PM

मुंबई : बॉलीवुड फिल्म निर्माता-अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी दूसरी निर्देशित फिल्म ‘लक्ष्य’ के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत के सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान जताया है. फिल्म ‘लक्ष्य’ करगिल युद्ध की काल्पनिक पृष्ठभूमि पर बनी है.

वर्ष 2004 में आयी इस फिल्म में रितिक रोशन, प्रीति जिंटा, शरद कपूर, अमिताभ बच्चन, आदित्य श्रीवास्तव, ओम पुरी और बमन ईरानी जैसे कलाकारों ने काम किया है. फिल्‍म को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्‍म में एक सिपाही से जुडें कई पहलूओं को उजागर किया गया था.

फरहान ने फिल्म की तस्वीरों के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘लक्ष्य के 11 वर्ष पूरे हुये और सफर अभी भी जारी है. हमारे सशस्त्र बलों को सलाम और फिल्म की पूरी टीम को ढेर सारी बधाई.’

फरहान की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ को दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पांस दिया है. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही है. वहीं फरहान जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ में दिखाई देंगे. इस फिल्‍म में फरहान के अलावा महानायक अमिताभ बच्‍चन भी मुख्‍य भूमिका में होंगे.