संजय दत्त पैराल पर फिर आना चाहते हैं जेल से बाहर

मुंबई : संजय दत्त एक बार फिर पैरोल पर बाहर आना चाहते हैं. 1993 में मुबई सिरियल ब्‍लास्‍ट में अपने घर में हथियार रखने के आरोप में पांच साल की सजा पर जेल में बंद 55 साल के बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने फिर से पैरोल की मांग की है. संजय दत्त को मई 2013 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 5:48 PM

मुंबई : संजय दत्त एक बार फिर पैरोल पर बाहर आना चाहते हैं. 1993 में मुबई सिरियल ब्‍लास्‍ट में अपने घर में हथियार रखने के आरोप में पांच साल की सजा पर जेल में बंद 55 साल के बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने फिर से पैरोल की मांग की है. संजय दत्त को मई 2013 से संजय अपनी सजा काट रहे हैं.

2007-2008 में संजय अपने पांच साल की सजा के 18 महीने जेल के बिता चुके हैं, लेकिन एक अखबार की खबर के अनुसार जेल प्रशासन उनपर ज्‍यादा ही मेहरबान है और वे 2013 से 2014 मई तक वे करीब 118 दिन या तो पैरोल या फरलो पर जेल से बाहर रहे हैं.

वे जनवरी 2015 से अपने घर नहीं गये हैं इसलिए उन्‍होंने फिर से पैरोल की मांग की है. पैरोल का आवेदन अगर स्‍वीकार कर लिया जाता है जो संजू बाबा को 30 दिनों के लिए जेल से बाहर निकलने का मौका मिलेगा. एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा कि संजय दत्त की ओर से पैरोल का आवेदन तो मिला है लेकिन उन्‍हें पैरोल देने का कोई कारण नजर नहीं आ रहा है. उनका आवेदन अभी विचारधीन है.