अभिनेता संजय दत्‍त ने फिर पैरोल के लिए अर्जी दी

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त ने एकबार फिर पैरोल के लिये अर्जी दी है. इस समय वह नागपुर के यरवदा जेल में सजा काट रहे हैं. इससे पहले भी वे पैरोल पर बाहर आ चुके हैं. फिलहा उनकी अर्जी नागपुर के विभागीय आयुक्‍त के पास है जिस पर विचार किया जाना है.... आपको बता दें कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 9:55 AM

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त ने एकबार फिर पैरोल के लिये अर्जी दी है. इस समय वह नागपुर के यरवदा जेल में सजा काट रहे हैं. इससे पहले भी वे पैरोल पर बाहर आ चुके हैं. फिलहा उनकी अर्जी नागपुर के विभागीय आयुक्‍त के पास है जिस पर विचार किया जाना है.

आपको बता दें कि संजय दत्‍त मुबंई बम धमाकों के मामले में अवैध हथियार रखने के आरोप में दोषी पाये गये थे. 55 वर्षीय अभिनेता पांच साल की सजा काट रहे हैं. वे पिछली बार दिसंबर में पैरोल पर बाहर आये थे. इस बात को लेकर खूब हंगामा भी हुआ था.

संजय अब तक फार्लो और पैरोल को लेकर लगभग 118 दिन जेल से बाहर काट चुके हैं. वहीं उन्‍होंने एकबार फिर पैरोल के लिए अर्जी दी है. वहीं उनके पैरोल लेने के कारणों को खुलासा नहीं किया गया है. वे 16 मई 2013 से यरवदा जेल में हैं.