”ब्रदर्स” में मेरा किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण था : जैकलीन फर्नाडीज

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज का कहना है कि वे फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में उनका किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण था. करन मल्‍होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा भी मुख्‍य भूमिका में हैं.... फिल्‍म में जैकलीन ने एक बीमार बच्‍चे की मां का किरदार निभाया है. जैकलीन प‍हली बार इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 9:36 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज का कहना है कि वे फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में उनका किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण था. करन मल्‍होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

फिल्‍म में जैकलीन ने एक बीमार बच्‍चे की मां का किरदार निभाया है. जैकलीन प‍हली बार इस तरह के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्‍म दो सगे भाइयोंकी कहानी है जो एकदूसरे के खिलाफ बॉक्सिंग रिंग में उतरते हैं.

जैकलीन का कहना है कि इस फिल्‍म से उन्‍हें एक नये किरदार को जीने का मौका मिला जिसका फायदा उन्‍हें भविष्‍य में होगा. हाल ही जैकलीन फिल्‍म ‘रॉय’ में नजर आई थी. फिल्‍म में उनके अलावा रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी.