पांच नये चेहरे को लेकर मधुर भंडारकर ने जारी किया ”कैलेंडर गर्ल्स” का फर्स्‍टलुक

मुंबई : बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया गया है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ने ट्वीटर पर फिल्म का टीजर पोस्टर जारी किया.... निर्देशक ने ट्वीट किया, ‘ पांच नये चेहरे. पांच नए सफर. ‘कैलेंडर गर्ल्स’ और उनका भाग्य का फैसला इस अगस्त में.’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 7:45 AM

मुंबई : बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया गया है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ने ट्वीटर पर फिल्म का टीजर पोस्टर जारी किया.

निर्देशक ने ट्वीट किया, ‘ पांच नये चेहरे. पांच नए सफर. ‘कैलेंडर गर्ल्स’ और उनका भाग्य का फैसला इस अगस्त में.’
भंडारकर अपनी महिला उन्मुख फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हमेशा स्थापित अभिनेताओं के साथ काम किया है, लेकिन इस बार निर्देशक फिल्म में पांच नए चेहरों को लांच कर रहे हैं.