रितेश देशमुख की ”बंगिस्‍तान” का ट्रेलर जारी…

बॉलीवुड फिल्‍मों में अपने हास्‍य अभिनय को लेकर चर्चा में रहनेवाले अभिनेता रि‍तेश देशमुख जल्‍द ही फिल्‍म ‘बंगिस्‍तान’ में नजर आयेंगे. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. फिल्‍म को करण अंशुमन डायरेक्‍ट कर रहे हैं. फिल्‍म में रितेश के अलावा पुलकित सम्राट और जैकलीन फर्नाडीज मुख्‍य भूमिका में हैं.... फिल्‍म की कहानी दो उग्रवादियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 10:36 AM

बॉलीवुड फिल्‍मों में अपने हास्‍य अभिनय को लेकर चर्चा में रहनेवाले अभिनेता रि‍तेश देशमुख जल्‍द ही फिल्‍म ‘बंगिस्‍तान’ में नजर आयेंगे. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. फिल्‍म को करण अंशुमन डायरेक्‍ट कर रहे हैं. फिल्‍म में रितेश के अलावा पुलकित सम्राट और जैकलीन फर्नाडीज मुख्‍य भूमिका में हैं.

फिल्‍म की कहानी दो उग्रवादियों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्‍म में रितेश की लंबी दाढ़ी दर्शकों को हैरान करेगी. वहीं जैकलीन भी दर्शकों को हंसाती हुई नजर आयेंगी. वहीं फरहान अख्‍तर और रितेश सिदवानी ने इस फिल्‍म को प्रोड्यूस किया है.

वहीं फिल्‍म का एक डायलॉग,’ बम के फटने की चिंता मत करो, मेड इन चाइना, हमारे तो मोबाइल भी फूट जाते हैं’ दर्शकों को पसंद आयेगा. फिल्‍म में रितेश लंबे समय बाद दोबारा इंट्री करने जा रहे हैं. फिल्‍म 31 जुलाई को रिलीज होगी.