FRIDAY RELEASE : ”हमारी अधूरी कहानी” V/S ‘जुरासिक वर्ल्ड’

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ कल रिलीज हो रही है. फिल्‍म एक इमोशनल-रोमांटिक ड्रामा है. फिल्‍म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. वहीं दूसरी तरफ इरफान खान की डायनासोर पर आधारित फिल्‍म ‘जुरासिक वर्ल्‍ड’ भी रिलीज हो रही है.... ‘हमारी अधूरी कहानी’ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 1:12 PM

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ कल रिलीज हो रही है. फिल्‍म एक इमोशनल-रोमांटिक ड्रामा है. फिल्‍म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. वहीं दूसरी तरफ इरफान खान की डायनासोर पर आधारित फिल्‍म ‘जुरासिक वर्ल्‍ड’ भी रिलीज हो रही है.

‘हमारी अधूरी कहानी’ में विद्या और इमरान के बीच एक रोमांटिक कहानी को दर्शाया गया है. फिल्‍म में राजकुमार राव ने विद्या के पति की भूमिका निभाई है जो विद्या को मारता-पीटता है और उसके साथ दुर्व्‍यहार करता है. विद्या ने एक फूल बेचनेवाली का किरदार निभाया है.

मोहित ने इससे पहले फिल्‍म ‘एक विलेन’ और ‘आशिकी 2’ का भी निर्देशन किया था. दोनों ही फिल्‍मों को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. दोनों फिल्‍मों के हिट हो जाने के बाद अब दर्शक मोहित की इस फिल्‍म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं ट्रेलर भी दर्शकों को पसंद आया है. इमरान और विद्या ‘डर्टी पिक्‍चर’ में एकसाथ नजर आये थे.

‘जुरासिक वर्ल्ड’ में अभिनेता इरफान खान जुरासिक पार्क के मालिक साइमन मसरानी की भूमिका में नजर आयेंगे. यह फिल्‍म ‘जुरासिक पार्क’ से जुड़ी घटनाओं को 22 साल बाद साइंस-फिक्‍शन एडवेंचर को दर्शाती है. फिल्‍म डायनासोर पर आधारित है. फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है.

दोनों ही फिल्‍मों का अलग टेस्‍ट है, एक रोमांटिक फिल्‍म है तो दूसरी एक एडवेंचर फिल्‍म. दोनों के दर्शक वर्ग अलग-अलग हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शकों को कौन सी फिल्‍म ज्‍यादा पसंद आती है.