शाहरुख की फिल्म ”रईस” की शूटिंग का पहला चरण पूरा…

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग का पहला चरण पूरा हो गया है. शाहरुख के घुटने में चोट और मुंबई में बारिश के कारण फिल्म की शूटिंग में देरी हुई थी. फिल्‍म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है.... फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 2:36 PM

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग का पहला चरण पूरा हो गया है. शाहरुख के घुटने में चोट और मुंबई में बारिश के कारण फिल्म की शूटिंग में देरी हुई थी. फिल्‍म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है.

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं. माहिरा इसी फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही है. फिल्‍म को लेकर शाहरुख कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनके घुटने में दर्द होने के बावजूद वो इस फिल्‍म को जल्‍द से जल्‍द पूरा करना चाहते हैं.

ढोलकिया ने ट्वीट किया,’ ऐसा लग रहा है मानो स्कूल में परीक्षाओं का आखिरी दिन हो. क्रू के सदस्य बीच-बीच में गाने गा रहे हैं. रईस का पहला चरण लगभग पूरा होने को है.’

1980 के दशक में गुजरात आधारित यह ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म एक ऐसे शराब तस्कर की कहानी है, जिसके धंधे को एक सख्त पुलिस अधिकारी ने चौपट कर दिया. एक्सेल और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म वर्ष 2016 में रिलीज होनी है.