शाहरुख खान की ”रईस” की शूटिंग में फिर गया पानी…

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग बारिश के कारण बाधित हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं. फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और स्टंट कोरियोग्राफर-अभिनेता रवि वर्मा भी नजर आयेंगे.... हाल ही में अपने घुटने की सर्जरी करवाने वाले 49 वर्षीय अभिनेता ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:49 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग बारिश के कारण बाधित हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं. फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और स्टंट कोरियोग्राफर-अभिनेता रवि वर्मा भी नजर आयेंगे.

हाल ही में अपने घुटने की सर्जरी करवाने वाले 49 वर्षीय अभिनेता ने कहा है कि बारिश और उनकी चोट से संघर्ष कर रही अपनी टीम के लिए उन्हें बुरा लग रहा है. अभिनेता ने ट्वीट किया है कि समय और बारिश से जूझ रही अपनी ‘रईस’ की टीम के लिए बुरा लग रहा है. मेरी चोट से रवि वर्मा, राहुल और मनेका हर किसी को परेशानी हुई है.

एक्सेल और रेड चिलीज इंटरटेनमेंट ‘रईस’ फिल्म का निर्माण कर रही है. इस फिल्म से पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान हिन्दी फिल्मों में दस्तक दे रही हैं. फिल्म 2016 में प्रदर्शित होगी.

इस फिल्‍म के अलावा शाहरुख दो और फिल्‍मों ‘दिलवाले’ और ‘फैन’ को लेकर भी खासा व्‍यस्‍त हैं. ‘दिलवाले’ में शाहरुख, काजोल के साथ दिखाई देंगे. वहीं ‘फैन’ में शाहरुख डबल रोल में नजर आनेवाले हैं.