”इतना करो न मुझे प्‍यार” के स्‍पेशल एपिसोड में नजर आयेंगी विद्या बालन, वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उनके अलावा इमरान हाशमी और राजकुमार राव मुख्‍य भूमिका में हैं. हाल ही में विद्या ने टीवी शो ‘इतना करो न मुझे प्‍यार’ में स्‍पेशल अपीयरेंस दी.... इस फिल्‍म की पटकथा महेश भट्ट ने लिखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 11:33 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उनके अलावा इमरान हाशमी और राजकुमार राव मुख्‍य भूमिका में हैं. हाल ही में विद्या ने टीवी शो ‘इतना करो न मुझे प्‍यार’ में स्‍पेशल अपीयरेंस दी.

इस फिल्‍म की पटकथा महेश भट्ट ने लिखी है. फिल्‍म में विद्या ने राजकुमार राव की पत्‍नी का किरदार निभाया है. राजकुमार एक ऐसे पति के किरदार में हैं जो अपनी पत्‍नी के साथ मारपीट करता है उसे प्रताडि़त करता है. वहीं कहानी में एक नया मोड़ आता है और इमरान हाशमी की इंट्री होती है. इमरान और विद्या को इमरान से प्‍यार हो जाता है सच्‍चा प्‍यार.

इमरान और विद्या के प्‍यार को निर्देशम मोहित सूरी ने बहुत ही मासूमियत से दर्शाया है. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. फिल्‍म के गाने भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. हाल ही फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कई बॉलीवुड स्‍टार्स ने शिरकत की थी. वहां मौजूद स्‍टार्स ने इमरान और विद्रया की खूब तारीफ की थी.

विद्या ने टीवी शो ‘इतना करो न मुझे प्‍यार’ में एक गेस्‍ट कर भूमिका अदा की. इस सीरीयल में रोनित रॉय और पल्‍लवी कुलकर्णी लीड रोल में हैं. दोनों के बीच कॉम्‍प्‍लीकेटिड लव स्‍टोरी को दर्शाया गया है और ‘हमारी अधूरी कहानी’ की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.