करण जौहर ने ”शुद्धि” को लेकर कहा,” मत पूछिये कोई सवाल…”

बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर अपनी आगामी फिल्‍म ‘शुद्धि’ के बारे में पूछे जाने वाले सवालों से परेशान होने लगे हैं. उनका कहना है कि इस फिल्‍म के बारे में वो कुछ नहीं कहना चाहते और कोई उनसे फिल्‍म को लेकर सवाल न पूछे. यह बात करन ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाहुबली : द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 3:35 PM

बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर अपनी आगामी फिल्‍म ‘शुद्धि’ के बारे में पूछे जाने वाले सवालों से परेशान होने लगे हैं. उनका कहना है कि इस फिल्‍म के बारे में वो कुछ नहीं कहना चाहते और कोई उनसे फिल्‍म को लेकर सवाल न पूछे. यह बात करन ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाहुबली : द बिगिनिंग’ के ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर कही.

पहले इस फिल्‍म के स्‍टारकास्‍ट को लेकर परेशानी खड़ी हुई. सबसे पहले फिल्‍म के लिए रितिक रोशन और करीना कपूर को साइन किया गया था लेकिन दोनों ही फिल्‍म से अपनी हाथ खींच लिया. इसके बाद फिल्‍म आई सलमान के पास आई लेकिन अपने बिजी शेड्यल की वजह से उन्‍होंने भी इस फिल्‍म से किनारा कर लिया. अंत में करन ने सोशल साइट पर इस बात की जानकारी दी कि इस फिल्‍म में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगे.

ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर करण ने कहा कि,’ पता नहीं क्‍यों इस फिल्‍म के सामने कोई न कोई परेशानी खड़ी हो जा रही है. मैं आपसे कह रहा हूं कि इस फिल्‍म कें बारे में मुझसे कोई सवाल न पूछें.’ साथ ही करन ने आगे यह भी कहा कि आप मुझपर भरोसा रखें. मैं जल्‍द ही फिल्‍म का काम शुरू करुंगा और पोस्‍टर भी बनाउंगा. मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं फिल्‍म जल्‍द रिलीज भी होगी.

करण, वरुण और आलिया के साथ फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ में काम कर चुके हैं. दोनों ही कलाकारों ने इसी फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. इस फिल्‍म के अलावा दोनों की जोड़ी और कई फिल्‍मों में काम कर चुकी है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि करण कब इस फिल्‍म को शुरू करते हैं.