बॉलीवुड की ”परिणिता” को कहिए अब डॉक्टर विद्या बालन

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को गुजरात की राय यूनिवर्सिटी ने हाल ही में सिनेमा जगत में विशेष योगदान देने के लिए डॉक्‍टरेट की उपाधि से सम्‍मानित किया गया है. विद्या को बचपन से डॉक्‍टर बनने की इच्‍छा थी और उनका दूसरा ऑप्‍शन एक्टिंग करना था. विद्या ने फिल्‍म ‘परिणिता’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 11:26 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को गुजरात की राय यूनिवर्सिटी ने हाल ही में सिनेमा जगत में विशेष योगदान देने के लिए डॉक्‍टरेट की उपाधि से सम्‍मानित किया गया है. विद्या को बचपन से डॉक्‍टर बनने की इच्‍छा थी और उनका दूसरा ऑप्‍शन एक्टिंग करना था. विद्या ने फिल्‍म ‘परिणिता’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.

डॉक्‍टरेट की उपाधि पाने के बाद विद्या बेहद उत्‍साहित भी हैं और काफी खुश भी. विद्या ने पिछले 10 सालों से दर्शकों को अपनी फिल्‍मों से एंटरटेन किया है. साथ ही महिलाओं को जागरूक करने का भी काम किया है. विद्या स्‍वच्‍छ भारत मिशन के विज्ञापनों में भी लोगों को जागरूक करती नजर आती है.
बॉलीवुड की ''परिणिता'' को कहिए अब डॉक्टर विद्या बालन 2
विद्या जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में विद्या के अलावा इमरान हाशमी और राजकुमार राव भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. हाल ही फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कई बॉलीवुड स्‍टार्स ने शिरकत की थी. वहीं ‘आशिकी’ फेम राहुल रॉय ने विद्या की जमकर तारीफ की है.