राहुल रॉय ने की विद्या बालन की जमकर तारीफ, देखें वीडियो

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री विद्या बालन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ के लिए मिल रही तारीफों को सुनकर बेहद खुश है. हाल ही फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग रखी गई थी. इस मौके पर कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. फिल्‍म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.... फिल्‍म का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 4:48 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री विद्या बालन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ के लिए मिल रही तारीफों को सुनकर बेहद खुश है. हाल ही फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग रखी गई थी. इस मौके पर कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. फिल्‍म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

फिल्‍म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. मोहित ने इससे पहले ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ को डायरेक्‍ट कर चुके हैं. उनकी दोनों ही फिल्‍मों को दर्शकों ने जबरदस्‍त रिस्‍पांस दिया था. मौके पर फिल्‍म ‘आशिकी’ के अभिनेता राहुल रॉय भी मौजूद थे.

राहुल का कहना है कि,’ फिल्‍म की कहानी शानदार लिखी गई है. वहीं विद्या की एक्टिंग का कोई जवाब ही नहीं है. मेरे पास कोई शब्‍द नहीं है. इमरान को इस फिल्‍म में मैंने पहली बार बिल्‍कुल अलग अंदाज में देखा है. मोहित ने एक नई उंचाई को पाया है.’

स्‍क्रीनिंग में मौजूद बाकी सितारे भी फिल्‍म की खूब तारीफ कर रहे है. इस बारे में विद्या का कहना है कि,’ मैं बहुत खुश हूं कि सबको को यह फिल्‍म पसंद आई. अगर मेरी बात करूं तो मैंने खुद इस फिल्‍म को ध्‍यान से देखा और यह फिल्‍म मुझे भी बेहद पसंद आई है.’

आपको बता दें कि फिल्‍म में विद्या ने राजकुमार राव की पत्‍नी का किरदार निभाया है जो अपने शादीशुदा जिदंगी से परेशान है. वो इसी तरह समझौता कर आगे बढ़ रही है और उसकी लाइफ में इमरान हाशमी की इंट्री होती है और विद्या, इमरान से प्‍यार कर बैठती है. फिल्‍म 12 जून को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी.