”कौन बनेगा पूनम का हीरो” कॉम्‍पीटीशन में 25,000 से ज्यादा प्रतिभागी, पूनम पांडे हुईं उत्साहित

बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे की आागामी फिल्‍म ‘हेलेन’ के लिए एक्‍टर की तलाश की जा रही है. वहीं अब खबरें आ रही है कि फिल्‍म के लिए एक्‍टरढूंढ़ने के लिए ‘कौन बनेगा पूनम का हीरो’ कॉम्‍पीटीशन में लगभग 25,000 से ज्‍यादा लोगों का ध्‍यान आकर्षित किया है. रिस्‍पांस देखकर पूनम पांडे भी बेहद उत्‍साहित हैं.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 12:51 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे की आागामी फिल्‍म ‘हेलेन’ के लिए एक्‍टर की तलाश की जा रही है. वहीं अब खबरें आ रही है कि फिल्‍म के लिए एक्‍टरढूंढ़ने के लिए ‘कौन बनेगा पूनम का हीरो’ कॉम्‍पीटीशन में लगभग 25,000 से ज्‍यादा लोगों का ध्‍यान आकर्षित किया है. रिस्‍पांस देखकर पूनम पांडे भी बेहद उत्‍साहित हैं.

इस फिल्‍म में पूनम पांडे लीड रोल में होंगी और फिल्‍म में मेल लीड के लिए एक नये चेहरे की खोज की जा रही है. इस कॉम्‍पीटीशन के अनुसार इच्‍छुक लोगों को अपना ऑडियो और वीडियो क्लिप बनाकर अपलोड करना था. जिसमें 25,000 से ज्‍यादा लोगों ने अपना क्लिप अपलोड किया है.

फिल्‍म को लेकर यह खबरें आ रही थी कि फिल्‍म अभिनेत्री-डांसर हेलेन पर आधारित है. लेकिन पूनम से साफ तौर पर कहा है कि फिल्‍म उनकी (हेलेन) की बायोपिक नहीं है. उनकी नृत्‍य शैली की हल्‍की शैली इस फिल्‍म में देखने को मिल सकती है.

वहीं फिल्‍म के निर्देशक का कहना है कि,’ यह फिल्‍म पूनम के करियर को एक नया मोड़ देगी. इस फिल्‍म में दर्शक उनका एक नये रूप देखेंगे.’