ऐश्वर्या की ”जज्बा” का पहला पोस्टर जारी, देखें वीडियो

कान : लंबे अंतराल के बाद आ रही ऐश्वर्या राय बच्चन की आगामी फिल्‍म ‘जज्बा’ का पोस्टर कान्‍स फिल्म महोत्सव में जारी किया गया. ऐश्वर्या ने फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता के साथ इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया, जो इस साल नौ अक्तूबर को रिलीज होगी.... पोस्टर जारी होने के कुछ मिनट बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 11:29 AM

कान : लंबे अंतराल के बाद आ रही ऐश्वर्या राय बच्चन की आगामी फिल्‍म ‘जज्बा’ का पोस्टर कान्‍स फिल्म महोत्सव में जारी किया गया. ऐश्वर्या ने फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता के साथ इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया, जो इस साल नौ अक्तूबर को रिलीज होगी.

पोस्टर जारी होने के कुछ मिनट बाद सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ में प्रतिक्रियाएं आने लगीं. लोगों ने ‘जबरदस्त’, ‘प्रभावशाली’, ‘इंतजार नहीं कर सकते’ जैसी टिप्पणियां की हैं. उत्साहित गुप्ता ने भी ट्वीट करते हुए लिखा,’ धन्यवाद. जज्बा दो नंबर पर ट्रेंड कर रही है.’

पूर्व विश्व सुंदरी पांच साल बाद बडे पर्दे पर लौट रहीं हैं. वह आखिरी बार रितिक रोशन के साथ फिल्‍म ‘गुजारिश’ में नजर आई थी. इसके बाद कुछ समय तक के लिए ऐश्‍वर्या ने फिल्‍मों को अलविदा कह दिया था.

‘जज्बा’ में ऐश्‍वर्या राय एक वकील के किरदार में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में उनके साथ इरफान खान, शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ, अतुल कुलकर्णी, अभिमन्यु सिंह और चंदन रॉय सान्याल भी दिखाई देंगे. आपको बता दें कि कान्‍स फिल्‍मोत्‍सव में ऐश्‍वर्या अपनी नन्‍ही बेटी आराध्‍या के साथ पहुंची हैं.