अजीत बोले, पूनम पांडे के करियर को नई उडान देगी ”हेलन”

बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘हेलन’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म का निर्देशन अजीत राजपाल कर रहे हैं. खबरों के अनुसार अजीत का कहना है कि यह फिल्‍म पूनम के करियर को एक नया मोड़ देगी. फिल्‍म को लेकर पूनम पांडे भी खासा उत्‍साहित हैं.... फिल्‍म को लेकर खबरें आ रही थी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 4:00 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘हेलन’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म का निर्देशन अजीत राजपाल कर रहे हैं. खबरों के अनुसार अजीत का कहना है कि यह फिल्‍म पूनम के करियर को एक नया मोड़ देगी. फिल्‍म को लेकर पूनम पांडे भी खासा उत्‍साहित हैं.

फिल्‍म को लेकर खबरें आ रही थी कि यह मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री और नृत्‍यांगना हेलेन की जीवनी पर आधारित है लेकिन अजीत ने ऐसी खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि फिल्‍म हेलेन की जीवनी पर आधारित नहीं है. बस फिल्‍म में उनकी कुछ नृत्‍य शैलियों की झलक नजर आयेगी.

अजीत का कहना है कि,’ इस फिल्‍म का टाईटल हेलेन नाम से जुड़ा है जाहिर सी बात है कि दर्शकों को फिल्‍म के प्रति जिज्ञासा उत्‍पन्‍न होगी. यह फिल्‍म पूनम के करियर को एक नया मोड़ देगी.

पूनम ने फिल्‍म ‘नशा’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म की पटकथा अजीत ने ही लिखी थी. फिल्‍म की शूटिंग जून में शुरू होगी. अजीत ने आगे कहा कि फिल्‍म में पूनम के काम को देखकर लग रहा है कि वे जल्‍द ही ऐसी शख्सियत बन जायेगी कि हर कोई उनके साथ काम करना चाहेगा.