VIDEO: पूनम पांडे ने सलमान को कहा, हम साथ-साथ हैं

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हिट एंड रन मामले में पांच साल की सजा सुनाये जाने से अभिनेत्री पूनम पांडे को भी दुख पहुंचा है. उनका कहना है कि सलमान खान जैसे अच्‍छे इंसान को सजा मिली इससे दुख पहुंचा है लेकिन कानून से बढ़कर भी कुछ नहीं है.... पूनम ने ट्विटर पर लिखा कि,’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 10:52 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हिट एंड रन मामले में पांच साल की सजा सुनाये जाने से अभिनेत्री पूनम पांडे को भी दुख पहुंचा है. उनका कहना है कि सलमान खान जैसे अच्‍छे इंसान को सजा मिली इससे दुख पहुंचा है लेकिन कानून से बढ़कर भी कुछ नहीं है.

पूनम ने ट्विटर पर लिखा कि,’ मैं कोर्ट के फैसले को लेकर कोई कमेंट नहीं कर रही हूं लेकिन सलमान जैसे अच्‍छे इंसान को सजा होना दुख की बात है लेकिन कोर्ट से बढ़कार भी कोई नहीं हैं.’

आपको बता दें कि अभिनेता को गैरइरादतन हत्या सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा मोटर वाहन अधिनियम और अन्य कानूनों के दंडात्मक प्रावधानों के तहत दोषी पाते हुए पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी थी. वर्ष 2002 में सलमान ने बेकरी के सामने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी थी जिससे एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी.