किरण खेर आधुनिक समय की राजनेता हैं: अनुपम खेर

मुंबई : मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी पत्नी, अभिनेत्री और भाजपा सांसद किरण खेर की प्रशंसा की है और उन्हें आधुनिक समय की राजनेता कहा है. 60 वर्षीया अनुपम ने कहा कि किरण अपने राजनीतिक और शोबिज करियर को एक साथ जिस खूबसूरती के साथ संभालती हैं उस पर उन्हें गर्व हैं.... अनुपम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 4:28 PM

मुंबई : मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी पत्नी, अभिनेत्री और भाजपा सांसद किरण खेर की प्रशंसा की है और उन्हें आधुनिक समय की राजनेता कहा है. 60 वर्षीया अनुपम ने कहा कि किरण अपने राजनीतिक और शोबिज करियर को एक साथ जिस खूबसूरती के साथ संभालती हैं उस पर उन्हें गर्व हैं.

अनुपम ने ट्विटर पर लिखा, ‘ मुझे उन पर गर्व है. वह एक कलाकार, एक अच्छी सांसद और एक जिम्मेदार नागरिक के रुप में अपना काम कर रही हैं. जय हो. ‘

‘बेबी’ फिल्म के अभिनेता ने ट्वीट किया कि किरण आधुनिक समय की राजनेता हैं. वह भाजपा की सदस्य और एक रियल्टी शो की जज एक साथ हैं. उनके दो चेहरे नहीं हैं.