खुलासा : ”हमारी अधूरी कहानी” में विद्या के पति बनेंगे राजकुमार राव

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री विद्या बालन एक बार फिर मोहित सूरी की आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ से धमाकेदार इंट्री करने के लिए तैयार हैं. फिल्‍म में इमरान हाशमी भी हैं. फिल्‍म का एक बडा सीक्रेट सामने आ गया है कि फिल्‍म में राजकुमार राव, विद्रया के पति के रोल में होंगे.... निर्देशक का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 11:34 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री विद्या बालन एक बार फिर मोहित सूरी की आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ से धमाकेदार इंट्री करने के लिए तैयार हैं. फिल्‍म में इमरान हाशमी भी हैं. फिल्‍म का एक बडा सीक्रेट सामने आ गया है कि फिल्‍म में राजकुमार राव, विद्रया के पति के रोल में होंगे.

निर्देशक का कहना है कि,’ राजकुमार एक अच्‍छे अभिनेता हैं. वे फिल्‍म में विद्या के पति के रूप में नजर आयेंगे. वे फिल्‍म के एक्‍स फैक्‍टर हैं. उनकी वजह से फिल्‍म में एक नया मोड़ आयेगा.’ विद्या-इमरान दोनों को एकसाथ देखने के लिए दर्शक भी बेहद उत्‍सुक हैं.

आपकों बता दें कि मोहित इससे पहले ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी रोमांटिक फिल्‍में बना चुके हैं. वहीं अब उन्‍होंने विद्या और इमरान की रोमांटिक जोड़ी को पर्दे पर उतारा है. फिल्‍म की पटकथा महेश भट्ट ने लिखी है.

इससे पहले भी विद्या और इमरान दोनों एक साथ कई फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं. फिल्‍म 12 जून को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी. विद्या इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. उन्‍होंने फिल्‍म ‘परिणिता’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था और अपनी पहली ही फिल्‍म से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी.