”गब्‍बर…” अक्षय दर्शकों के रिस्‍पांस को देखकर बेहद खुश, VIDEO

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ का लेकर दर्शकों के रिस्‍पांस को देखकर बेहद खुश हैं. फिल्‍म में अक्षय भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ते नजर आये हैं. फिल्‍म में अक्षय के अलावा श्रुति हासन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.... अक्षय ने ट्विटर के जरिये अपनी खुशी जाहिर की है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 10:22 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ का लेकर दर्शकों के रिस्‍पांस को देखकर बेहद खुश हैं. फिल्‍म में अक्षय भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ते नजर आये हैं. फिल्‍म में अक्षय के अलावा श्रुति हासन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

अक्षय ने ट्विटर के जरिये अपनी खुशी जाहिर की है और अपने प्रशंसकों का धन्‍यवाद किया है. अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,’ जब मुझे ऐसा लग रहा था कि आप लोगों ने मुझे बहुत प्‍यार दे दिया है तो आप लोगों ने एक कदम आगे चलकर क्रेन से मेरेपोस्टरपर फूलों की माला चढ़ाई. मैंने इतना प्‍यार कभी महसूस नहीं किया था.’

इस फिल्‍म को लेकर दर्शकों ने जबरदस्‍त रिस्‍पांस दिया है. फिल्‍म ने दो दिन में 24.40 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्‍म में अक्षय ने गब्‍ब्‍र की भूमिका निभाई है. लेकिन यह ‘शोले’ वाला गब्‍बर नहीं है, बल्कि यह गब्‍बर बुराई के खिलाफ लड़ता है और लोगों की मदद करता है.

वहीं अक्षय इस साल अपने फैंस को एक के बाद एक फिल्‍मों का तोहफा देनेवाले हैं. अक्षय इससे पहले फिल्‍म ‘बेबी’ में नजर आये थे. हाल ही में ‘गब्‍बर इज बैक’ रिलीज हुई है. दर्शकों के रिस्‍पासं को देखकर अक्षय बेहद खुशहैं. अक्षय जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में नजर आयेंगे. फिल्‍म में उनके अलावा सिद्दार्थ मल्‍होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नाडीज मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.

करण मल्‍होत्रा के निर्देशन में बन रही यह फिल्‍म दो भाइयों की कहानी है. वहीं जैकलीन का कहना है कि फिल्‍म में वे बिना मेकअप के नजर आयेंगी. वहीं दर्शकों ने इससे पहले उन्‍हें इस तरह के किरदार में नहीं देखा होगा.