रणबीर-अनुष्‍का का ”नाक पे गुस्‍सा”

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ का नया गाना ‘नाक पे गुस्‍सा’ रिलीज हो गया है. फिल्‍म का निर्देशन अनुराग कश्‍यप ने किया है. इस गाने में अनुष्‍का और रणबीर अलग लुक में नजर आ रहे हैं.... अनुष्‍का फिल्‍म में एक सिंगर का किरदार निभा रही हैं. फिल्‍म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:45 AM

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ का नया गाना ‘नाक पे गुस्‍सा’ रिलीज हो गया है. फिल्‍म का निर्देशन अनुराग कश्‍यप ने किया है. इस गाने में अनुष्‍का और रणबीर अलग लुक में नजर आ रहे हैं.

अनुष्‍का फिल्‍म में एक सिंगर का किरदार निभा रही हैं. फिल्‍म में रणबीर का लुक भी अभी तक की उनकी फिल्‍म से बेहद अलग है. फिल्‍म में जानेमाने फिल्‍मकार करण जौहर निगेटिव किरदार में दिखाई देंगे. फिल्‍म में उनका किरदार दर्शकों को पसंद आयेगा.

इस गाने को नीति मोहन ने गाया है और अमित ि‍त्रवेदी ने कंपोज किया है. फिल्‍म का इंतजार दर्शक भी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शकों को कितना पसंद आती है.