आप की रैली में किसान की मौत से दुखी है अक्षय कुमार

नोएडा: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रैली में हाल में किसान गजेन्द्र सिंह की आत्महत्या को ‘‘बेहद निराशाजनक’’ मानते हैं. उनका कहना है कि हम लोगों ने ‘‘जय जवान जय किसान’’ के नारे से ‘किसान’ को भुला दिया है.... अक्षय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाल में एक किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 11:50 PM

नोएडा: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रैली में हाल में किसान गजेन्द्र सिंह की आत्महत्या को ‘‘बेहद निराशाजनक’’ मानते हैं. उनका कहना है कि हम लोगों ने ‘‘जय जवान जय किसान’’ के नारे से ‘किसान’ को भुला दिया है.

अक्षय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाल में एक किसान द्वारा की गई आत्महत्या बहुत दु:खद और बेहद निराशाजनक है..हमने ‘जय जवान जय किसान’ सुना है, लेकिन अब मैं महसूस करता हूं कि इस प्रसिद्ध नारे से ‘किसान’ को बाहर कर दिया गया है.’’अक्षय यहां अपनी आने वाली फिल्म ‘‘गब्बर इज बैक’’ के प्रमोशन के लिए आए थे जो देश में भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाती है.