करन-सोनाक्षी ने वरुण को दी बधाई, कहा-” हैप्‍पी बर्थडे”

मुबंई : फिल्म अभिनेता वरुण धवन के आज 28वें जन्मदिन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी जिनमें करन जौहर, सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख शामिल हैं. वरुण जानेमाने निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं. उन्‍होंने फिल्‍म ‘स्‍टुडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.... करन ने ट्वीट किया, ‘जन्मदिन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 5:19 PM

मुबंई : फिल्म अभिनेता वरुण धवन के आज 28वें जन्मदिन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी जिनमें करन जौहर, सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख शामिल हैं. वरुण जानेमाने निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं. उन्‍होंने फिल्‍म ‘स्‍टुडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.

करन ने ट्वीट किया, ‘जन्मदिन की बधाई वरुण. मेरा प्यार हमेशा साथ है.’ सोनाक्षी ने लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई रॉकस्टार. यदि तुम्हारे चार पांच पैक कम भी हो जाये तो तुम्हारे पास आठ पैक बचेंगे तो कृपया आज जी भर के केक खा लेना.’

देशमुख ने ट्वीट किया, ‘मेरे दोस्त जन्मदिन की बधाई, आने वाला साल और भी शानदार हो.’ वरुण की ‘मैं तेरा हीरो’ की साथी कलाकार नरगिस फाखरी ने लिखा,’ मेरे पंसदीदा अभिनेता को जन्मदिन की बधाई, मैं तुम्हें सबसे खुशनसीब जन्मदिन और आने वाले दिनों की भी बधाई देती हूं. तुम्हारे अंदर की सुंदरता वैसे ही कायम रहे जैसे बाहर की.’

आने वाली फिल्म ‘एबीसीडी दो’ में साथ काम कर रही श्रद्धा कपूर ने भी उन्हें ट्वीट करके जन्मदिन की बधाई दी.