”अकीरा” ने थका दिया ”दबंग” गर्ल सोनाक्षी को…

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘अकीरा’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. उनका कहना है कि फिल्म ‘अकीरा’ के एक्शन सीन करके वह काफी थक गयी हैं. 27 वर्षीया ‘राउडी राठौड’ स्टार, हालांकि मानती है कि काम करना बहुत मजेदार रहा.... सोनाक्षी ने ट्वीट किया है,’ अकीरा के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 9:43 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘अकीरा’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. उनका कहना है कि फिल्म ‘अकीरा’ के एक्शन सीन करके वह काफी थक गयी हैं. 27 वर्षीया ‘राउडी राठौड’ स्टार, हालांकि मानती है कि काम करना बहुत मजेदार रहा.

सोनाक्षी ने ट्वीट किया है,’ अकीरा के लिए अपना पहला एक्शन सिक्वेंस खत्म किया है. मजेदार और थकाने वाला रहा. बहुत थकी हुई हूं, लेकिन उत्साह भी है.’ अभिनेत्री ने पहले कहा था कि इस फिल्म के लिए वह शारिरिक प्रशिक्षण ले रही हैं.

उन्होंने कहा था कि, ‘मैं प्रशिक्षण ले रही थी और कुछ नया कर रही हूं. फिल्म के लिए कुछ नया सीखना अच्छा और बहुत मजेदार है. मैं बस साथ-साथ चल रही हूं. जो सीख रही हूं उसमें मजा आ रहा है और सबसे अच्छा करने का प्रयास कर रही हूं.’

सोनाक्षी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. वे इस फिल्‍म में जबरदस्‍त एक्‍शन करती दिखाई देंगी. उन्‍होंने फिल्‍म के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली है. इससे पहले उनकी फिल्‍म ‘एक्‍शन-जैक्‍सन’ बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शकों को सोनाक्षी की एक्‍शन फिल्‍म कितनी पसंद आती है.