मिलिये ”दिल धड़कने दो” की पंजाबी फैमिली से…

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्‍तर की बहन जोया अख्‍तर की आगामी फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ में काम कर रहे सभी कलाकारों को फर्स्‍टलुक जारी कर दिया गया है. फिल्‍म में फरहान अख्‍तर, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्‍का शर्मा, अनिल कपूर और शेफाली शाह मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म की कहानी एक पंजाबी फैमिली के इर्द-गिर्द बुनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 4:31 PM

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्‍तर की बहन जोया अख्‍तर की आगामी फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ में काम कर रहे सभी कलाकारों को फर्स्‍टलुक जारी कर दिया गया है. फिल्‍म में फरहान अख्‍तर, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्‍का शर्मा, अनिल कपूर और शेफाली शाह मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म की कहानी एक पंजाबी फैमिली के इर्द-गिर्द बुनी गई है.

1. रणवीर सिंह

मिलिये ''दिल धड़कने दो'' की पंजाबी फैमिली से... 7

फिल्‍म में रणवीर सिंह का फर्स्‍टलुक रिलीज कर दिया गया है. उनका लुक दर्शकों को पसंद आयेगा. वे काफी लंबे समय से कई फिल्‍मों में मूंछों वाले लुक में नजर आ रहे थे लेकिन इस फिल्‍म में उन्‍होंने क्‍लीन शेव वाला लुक अपनाया है. फिल्‍म में वे कबीर मेहरा का किरदार निभा रहे हैं.

2. प्रियंका चोपड़ा

मिलिये ''दिल धड़कने दो'' की पंजाबी फैमिली से... 8

बॉलीवुड के देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लुक भी बेहद स्‍टाईलिश नजर आ रही है. प्रियंका फिल्‍म में आयशा मेहरा के किरदार में नजर आयेंगी. फिल्‍म में उनके भाई का किरदार रणवीर सिंह निभायेंगे. साथ ही फरहान अख्‍तर, प्रियंका चोपड़ा के पति के किरदार में दिखाई देंगे.

3. फरहान अख्‍तर

मिलिये ''दिल धड़कने दो'' की पंजाबी फैमिली से... 9

फिल्‍म में फरहान अख्‍तर, सनी गिल के किरदार में नजर आयेंगे. उनकी फिल्‍म ‘जिदंगी न मिलेगी दोबारा’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. कुछ वैसे ही लुक में वो इस फिल्‍म में नजर आ रहे हैं. फरहान इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

4. अनुष्‍का शर्मा

मिलिये ''दिल धड़कने दो'' की पंजाबी फैमिली से... 10

फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा, फराह अली नामक किरदार में नजर आयेंगी. उनके लुक भी गलैमरस लुक दिया गया है. अनुष्‍का ने हाल ही अपनी फिल्‍म ‘एनएच 10’ से दर्शकों को बेहद इंप्रेस किया था. इस फिल्‍म में अनुष्‍का और रणवीर लंबे समय बाद एकसाथ नजर आ रहे हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि अनुष्‍का की यह फिल्‍म दर्शकों को कितना पसंद आती है.

5. अनिल कपूर

मिलिये ''दिल धड़कने दो'' की पंजाबी फैमिली से... 11

फिल्‍म में ‘झक्‍कास’ अनिल कपूर भी नजर आयेंगे जो कमाल मेहरा के किरदार में हैं. उनका लुक भी एकदम हटके नजर आ रहा है. फिल्‍म को लेकर अनिल कपूर बेहद उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि,’ फिल्‍म की शूटिंग करते समय हमलोगों ने बहुत इंजॉय किया. मुझे पूरी उम्‍मीद है कि दर्शकों को फिल्‍म पसंद आयेगी.

6. शेफाली शाह

मिलिये ''दिल धड़कने दो'' की पंजाबी फैमिली से... 12

फिल्‍म में शेफाली मेहरा ने नीलम मेहरा का किरदार निभाया है. उनका लुक भी ग्‍लैमरस नजर आ रहा है. वे फिल्‍म में कमाल मेहरा की पत्‍नी और प्रियंका और रणवीर की मां का किरदार निभाती नजर आयेंगी.