”हेलेन” के लिए पूनम पांडे कर रही है सोशल साइट पर हीरो की तलाश

बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे अपनी आगामी फिल्‍म ‘हेलेन’ को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. इस फिल्‍म के लिए अभिनेता की तलाश की जा रही है. खुद पूनम सोशल साइट पर अपने लिए हीरो की तलाश कर रहीहैं. खबरों के अनुसार फिल्‍म के लिए अभी तक लगभग 1000 से ज्‍यादा लोगों का ऑडिशन हो चुका है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 11:52 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे अपनी आगामी फिल्‍म ‘हेलेन’ को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. इस फिल्‍म के लिए अभिनेता की तलाश की जा रही है. खुद पूनम सोशल साइट पर अपने लिए हीरो की तलाश कर रहीहैं. खबरों के अनुसार फिल्‍म के लिए अभी तक लगभग 1000 से ज्‍यादा लोगों का ऑडिशन हो चुका है. इस फिल्‍म में मशहूर अभिनेत्री हेलेन के डांस की हल्‍की झलक नजर आयेगी.

खबरें आ रही थी कि फिल्‍म हेलेन की जीवनी पर आधारित होगी लेकिन पूनम ने इन खबरों को नकार दिया है. उनका कहना है कि,’ फिल्‍म मशहूर डांसर हेलेन के जिदंगी पर आधारित नहीं है. फिल्‍म में हेलेन के डांस की कुछ झलकियां है. इसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं. फिल्‍म के लिए अभिनेता की तलाश की जा रही है.’

हेलेन’ फिल्म का निर्देशन अजीत रामपाल करेंगे. वहीं ‘द वर्ल्ड नेटवर्क्‍स’ के बैनर तले सुरेश नकूम और विपिन मेधकर फिल्‍म का निर्माण कर रहे हैं. सुरेश नकूम ने पूनम को सुझाव दिया था कि सोशल साइट पर हीरो की तलाश की जानी चाहिये. यह विचार पूनम को पसंद आया. फिल्‍म की शूटिंग मई में शुरू होगी और इसे अगस्‍त में रिलीज भी कर दिया जायेगा.

इस फिल्‍म के लिए प्रतिभागियों को अपनी पसंद से किसी भी फिल्‍म के दृश्‍य के संवाद का अभिनय कर दो मिनट का वीडियो बनाकर भेजना होगा. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि पूनम की तलाश कब तक पूरी होती है.