पढें ”डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी” देखने के 5 कारण

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. फिल्‍म में सुशांत एक डिटेक्टिव का किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले भी कभी भी इस तरह के रोल में नजर नहीं आये हैं. सुशांत खुद भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म इसी शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 1:52 PM

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. फिल्‍म में सुशांत एक डिटेक्टिव का किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले भी कभी भी इस तरह के रोल में नजर नहीं आये हैं. सुशांत खुद भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. जानिये फिल्‍म से जुड़ी खास बातें…

1. फिल्‍म को नेशनल अवार्ड से सम्‍मानित डायरेक्‍टर दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्‍ट किया है. इससे पहले दिबाकर ‘खोंसला को घोंसला’, ‘ओए लकी! लकी ओए!’, ‘लव सेक्‍स और धोखा’, बॉम्‍बे टॉकीज’ और ‘शंघाई’ जैसी हिट फिल्‍में दे चुके हैं. अब वे ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ से दर्शकों को एकबार फिर हैरान करना चाहते हैं.

2. फिल्‍म में विलेन का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. दिबाकर का कहना है कि,’ फिल्‍म में डिटेक्टिव बने सुशांत ही विलेन को खुलासा करेंगे. फिल्‍म का विलेन भी एक खास किरदार होगा. दर्शकों को भी विलेन को देखकर हैरानी होगी.’

3. विलेन के लिए आमिर खान से भी बात की गई थी लेकिन उसी वक्‍त उनके पास ‘धूम 3’ का भी प्रपोजल आया था. आमिर ने ‘धूम 3’ को चुना इसलिए वे ‘डिटेक्टिव…’ के विलेन नहीं बने. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आमिर के बदले दिबाकर ने फिल्‍म में विलेन किसे बनाया है.

4. फिल्‍म की शूटिंग कोलकाता में हुई है. यह आपको 1943 की याद दिलायेगी. यह एक थ्रिलर फिल्‍म होगी. फिल्‍म की कहानी को दिबाकर ने बेहद खुबसूरती से बुना है और यह दर्शकों के लिए एक सरप्राइज की तरह होगी.

5. दर्शक पहली बार सुशांत को धोती और ओवरकोट पहने देखेंगे. वे कई रहस्‍यमय गुत्थियों को सुलझाते नजर आयेंगे. फिल्‍म के ट्रेलर में इसे देखा जा सकता है.

फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा स्‍वास्‍तिका मुखर्जी, आनंद तिवारी और मियांग चेंग मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. दिबाकर का कहना है कि ये सपोटिंग करेक्‍टर की भी एक्टिंग बेहद दमदार है.