..जब दीपिका ने अनुष्‍का को किया किस

बॉलीवुड की एक्‍सप्रेस गर्ल दीपिका पादुकोण आजकल मस्‍ती के मूड में दिख रही हैं. हाल ही में दीपिका को एक मी‍टिंग के दौरान अनुष्‍का शर्मा के साथ देखा गया. इस मीटिंग में दोनों की करीबी इस हद तक देखी गयीं कि कैमरे के सामने भी दोनों ने असहज महसूस नहीं किया. दरअसल अनुष्‍का शर्मा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:35 PM
बॉलीवुड की एक्‍सप्रेस गर्ल दीपिका पादुकोण आजकल मस्‍ती के मूड में दिख रही हैं. हाल ही में दीपिका को एक मी‍टिंग के दौरान अनुष्‍का शर्मा के साथ देखा गया. इस मीटिंग में दोनों की करीबी इस हद तक देखी गयीं कि कैमरे के सामने भी दोनों ने असहज महसूस नहीं किया.
दरअसल अनुष्‍का शर्मा की बतौर निर्माता पहली फिल्‍म में एनएच 10 दीपका पादुकोण को इतनी पसंद आयी कि वह अनुष्‍का की तारीफ किए थक नहीं रही थीं. दीपिका ने मीटिंग में तुरंत अनुष्‍का को किस कर लिया. यहीं नहीं दीपिका ने अनुष्‍का को फिल्‍म में उनके बेहतरीन काम के लिए हग भी किया और बधाई दीं.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/576300139184189440

फिल्‍म एनएच 10 के लिए अनुष्‍का शर्मा के काम की खूब वाहवाही हो रही है. एनएच 10 पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी, फिल्‍म के रिलीज के एक हफ्ते में फिल्‍म ने लगभग 20 करोड़ की कर ली है. लेकिन सप्‍ता‍ह के आखिरी दिन भारत-बांग्‍लादेश मैच के कारण फिल्‍म ने कुछ खास कमाई नहीं की.
अनुष्‍का फिलहाल अपनीआने वाली फिल्‍म बॉम्‍बे वेल्‍वेट की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म में उनके साथ रणबीर कपूर और करण जोहर हैं. फिल्‍म में अनुष्‍का ने एक जैज सिंगर रोजी की भूमिका निभाई है. फिल्‍म में करण ने खलनायक की भूमिका निभाई है.