…अब आमिर खान की जासूसी करना चाहते है सुशांत सिंह

बॉलीवुड की जानेमाने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म को लेकर वे खासा उत्‍साहित हैं. वहीं फिल्‍म के विलेन को नाम उजागर नहीं किया गया है. फिल्‍म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी का कहना है कि फिल्‍म आने के बाद ही विलेन का खुलासा होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 11:27 AM

बॉलीवुड की जानेमाने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म को लेकर वे खासा उत्‍साहित हैं. वहीं फिल्‍म के विलेन को नाम उजागर नहीं किया गया है. फिल्‍म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी का कहना है कि फिल्‍म आने के बाद ही विलेन का खुलासा होगा. वहीं फिल्‍म के विलेन के लिए पहले आमिर खान को प्रपोजल रखा गया था.

इस फिल्‍म में सुशांत एक जासूस की भूमिका अदा करनेवाले हैं और यह एक उपन्‍यास पर आधारित है. वहीं दर्शकों फिल्‍म के विलेन को देखने के लिए भी काफी उत्‍सुक हैं क्‍योंकि वे देखना चाहते हैं कि आमिर के डेट्स नहीं मिलने के बाद फिल्‍म का विलेन कौन है. इसके लिए दर्शकों को 3 मई कर इंतजार करना होगा. फिल्‍म इसी दिन रिलीज हो रही है.

वहीं सुशांत आमिर खान से बेहद प्रभावित हैं. उनका कहना है कि अगर उन्‍हें कभी किसी की जासूसी करने को मौका मिला तो वे जरूर आमिर खान की जासूसी करना चाहेंगे. क्‍योंकि वे जानना चाहते हैं कि 25 साल बाद भी वे इतनी बेहतरीन एक्टिंग कैसे करते हैं.

वहीं दिबाकर ने फिल्‍म के बारे में बताया कि,’ हम इसकी अगली कड़ी जरुर बनाना चाहेंगे. हमें दर्शकों के रिस्‍पांस का बेसब्री से इंतजार है. अगर लोगों का रिस्‍पासं पॉजिटिव आया तो हम इसकी अगली कड़ी की ओर बढ़ेगे.’ उन्होंने आगे बताया कि यह फिल्म पचास के दशक की जासूसी पर आधारित है. फिल्‍म को आजकल के युवाओं को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है. दर्शकों को फिल्‍म पसंद आयेगी.’