अनुष्‍का की ”NH 10” को मिला ”A” सर्टिफिकेट

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘एनएच 10’ का लेकर खासा उत्‍साहित हैं. वहीं फिल्‍म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘ए’ सर्टिफिकेट प्रदान किया है. सीबीएफसी ने फिल्‍म के कुछ ऑडियो और वीडियो कट करने के बाद फिल्‍म को मंजूरी दे दी. वहीं अनुष्‍का यह सर्टिफिकेट पाकर खुश हैं.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:16 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘एनएच 10’ का लेकर खासा उत्‍साहित हैं. वहीं फिल्‍म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘ए’ सर्टिफिकेट प्रदान किया है. सीबीएफसी ने फिल्‍म के कुछ ऑडियो और वीडियो कट करने के बाद फिल्‍म को मंजूरी दे दी. वहीं अनुष्‍का यह सर्टिफिकेट पाकर खुश हैं.

अनुष्‍का का कहना है कि फिल्‍म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद उन्‍होंने फिल्‍म के साथ कोई समझौता नहीं किया. हमने फिल्‍म के उन दृश्‍यों के साथ कोई समझौता नहीं किया जो हम दर्शकों को दिखाना चाहते हैं. उम्‍मीद है दर्शकों को फिल्‍म पसंद आयेगी.’

अनुष्‍का ने आगे बताया कि,’ फिल्‍म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला इससे हम खुश हैं. फिल्‍म के कुछ ऑडियो और वीडियो को हटाया गया लेकिन इससे कोई दिक्‍कत नहीं हुई. दर्शकों के फिल्‍म के अहम हिस्‍सों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. फिल्‍म में दर्शक मुझे एक नये अवतार में देखेंगे.’

नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा के अलावा नील भूपालम और दर्शन कुमार भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. इससे पहले अनुष्‍का फिल्‍म ‘पीके’ में आमिर खान और सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि अनुष्‍का का हटके लुक दर्शकों को कितना पसंद आता है.