देखिए इमरान-विद्या की ”हमारी अधूरी कहानी” का फर्स्‍टलुक…

मुबंई :जानेमाने फिल्‍म निर्माता महेश भट्ट ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया है. फिल्‍म में अभिनेता इमरान हाशमी और विद्या बालन दोनों लीड रोल में हैं. दोनों इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं. फिल्‍म में विद्या के पति के किरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 12:49 PM

मुबंई :जानेमाने फिल्‍म निर्माता महेश भट्ट ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया है. फिल्‍म में अभिनेता इमरान हाशमी और विद्या बालन दोनों लीड रोल में हैं. दोनों इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं. फिल्‍म में विद्या के पति के किरदार में राजकुमार राव नजर आयेंगे. फिल्‍म 12 जून को रिलीज हो रही है. दोनों को एकसाथ पर्दे पर एकसाथ देखने के लिए दर्शक भी उत्‍सुक हैं.

महेश भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्‍म का फर्स्‍टलुक जारी किया है. उन्‍होंने तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए लिखा,’ हमारी अधूरी कहानी का पहला लुक. एक अनुचित प्यार भी कभी इतना सच्चा होता है कि वो पवित्रता को छूता है. फिल्म 12 जून को रिलीज हो रही है.’ वहीं खबरें आ रही है कि फिल्‍म महेश भट्ट के माता-पिता और सौतेली मां की सच्‍ची कहानी पर आधारित है.

वहीं खबरों के अनुसार फिल्‍म की कहानी ऐसी है कि विद्या एक शादीशुदा लड़की का किरदार निभा रही है. लेकिन उसकी लाइफ में प्‍यार की कमी है. इसके बाद उसकी लाइफ में इमरान हाशमी की इंट्री होती है. आपको बता दें कि इससे पहले दोनों दो फिल्‍मों ‘घनचक्‍कर’ और ‘द डर्टी पिक्‍चर’ में साथ काम कर चुके हैं. ‘द डर्टी पिक्‍चर’ बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. विद्या ने फिल्‍म से खासा सुर्खियां बटोरी थी.