दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है अनुष्‍का के ”NH 10” का ट्रेलर

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘NH 10’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. दर्शकों को यह ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है. फिल्‍म के पहले पोस्‍टर में अनुष्‍का हाथ में रॉड लिये एक सुनसान गली में नजर आ रही है. वहीं फिल्‍म के ट्रेलर को अबतक 10 लाख से ज्‍यादा लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:00 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘NH 10’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. दर्शकों को यह ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है. फिल्‍म के पहले पोस्‍टर में अनुष्‍का हाथ में रॉड लिये एक सुनसान गली में नजर आ रही है. वहीं फिल्‍म के ट्रेलर को अबतक 10 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि फिल्‍म की निर्माता खुद अनुष्‍का ही हैं.

दर्शकों का रिस्‍पासं देखकर अनुष्‍का बेहद खुश है. उन्‍होंने ट्विटर के माध्‍यम से अपनी खुशी जाहिर की है. फिल्‍म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है. फिल्‍म में अनुष्‍का के अलाव नील भूपलाम और ‘मैरीकॉम’ फेम दर्शन कुमार भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

इससे पहले अनुष्‍का फिल्‍म ‘पीके’ में नजर आई थी. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया था. फिल्‍म बॉलीवुड की अभी तक की सबसे कमाने वाली फिल्‍म बन गई है. इस फिल्‍म के अलावा अनुष्‍का फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ में भी नजर आयेंगी. इस फिल्‍म में अनुष्‍का के साथ रणबीर कपूर भी होंगे. वहीं फिल्‍म में करण जौहर निगेटिव किरदार में नजर आयेंगे.