जैकलीन-अर्जुन पहुंचे ”कॉमेडी नाइट” के सेट पर, कपिल ने किया ट्वीट

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रॉय’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. प्रमोशन की बात हो तो कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जरूर याद आता है. जैकलीन को भी कपिल की याद आई होगी और वो भी पहुंच गई अपने फिल्‍म के प्रमोशन को लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 12:51 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रॉय’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. प्रमोशन की बात हो तो कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जरूर याद आता है. जैकलीन को भी कपिल की याद आई होगी और वो भी पहुंच गई अपने फिल्‍म के प्रमोशन को लिए कॉमेडी नाइट्स के सेट पर पहुंची. जैकलीन के साथ उनके को-स्‍टार अर्जुन रामपाल भी सेट पर मौजूद थे.

इससे पहले जैकलीन फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर ‘बिग बॉस’ के सेट पर पहुंची थी. वहां अर्जुन और जैकलीन ने सलमान खान के साथ खूब मस्‍ती की थी. वे घर के अंदर भी गई थी और घर के प्रतिभागियों से भी मिली थी. फिल्‍म में रणबीर कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं लेकिन वे प्रमोशन के दौरान किसी भी मुच पर नजर नही आये. अब रणबीर नाराज हैं या फिर कोई और बात है यह तो फिल्‍म की टीम और पूरा स्‍टार कास्‍ट जानें.

अर्जुन रामपाल ने ट्विटर पर फोटो शेयर की और लिखा कि,’ हंसी एक अच्‍छी मेडिसिन के समान है. इसें CNWK की टीम से बेहतर कौन जान सकता है. कपिल हमें बहुत मजा आया.’ भूषण कुमार की फिल्‍म ‘रॉय’13 फरवरी को रिलीज होगी. वहीं कपिल ने भी ट्विटर पर फोटो शेयर किया और लिखा,’ ब्‍यूटी क्‍वीन जैकलीन बहुत टैलेंटिड और मेहनती हैं.’

फिल्‍म ‘रॉय’ में जैकलीन डबल रोल में नजर आयेंगी. इसके बाद वे फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आयेंगी.