सुशांत सिंह राजपूत खुद को मानते हैं बंगाली

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. यह ट्रेलर कई अनसुलझे पहलुओं को उजागर कर रहा है. जब से जानेमाने डायरेक्‍टर दिबाकर बनर्जी ने उपन्‍यास पर सुशांत सिंह के साथ फिल्‍म बनाने का ऐलान किया था तब से फिल्‍म चर्चा में थी. ट्रेलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 5:21 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. यह ट्रेलर कई अनसुलझे पहलुओं को उजागर कर रहा है. जब से जानेमाने डायरेक्‍टर दिबाकर बनर्जी ने उपन्‍यास पर सुशांत सिंह के साथ फिल्‍म बनाने का ऐलान किया था तब से फिल्‍म चर्चा में थी. ट्रेलर को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं.वहीं सुशांतकाकहना है कि उन्हें अब कभी-कभी लगता है कि वह एक बांग्ला पुरुष हैं.

इस फिल्‍म में सुशांत सिंह का लुक एकदम हटके है इसलिए लुक से लेकर फिल्‍म की शूटिंग सीन तक तक फिल्‍म ने दर्शकों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा था. आपको बता दें कि यह फिल्‍म शेरलॉक होम्‍स से की जा रही है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शक फिल्‍म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

ब्योमकेश बख्शी भारत का पहला और सबसे सफल डिटेक्टिव कैरेक्टर है.उसके सभी ट्रिक और जासूसी के तरीके आपको देशीपन की याद दिलायेंगे. ट्रेलर में सुशांत सिंह काफी प्रभावशाली नजर आ रहे हैं. फिल्म 3 अप्रैल को रिलीज होगी. सुशात हाल ही में फिल्‍म ‘पीके’ में नजर आये थे. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी.

https://www.youtube.com/watch?v=By-WdgdAv7o