LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

”ABCD 2” के लिए कड़ी मेहनत कर रही है श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड के जानीमानी नवोदित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. श्रद्धा फिल्‍म के लिए अपना वजन बढ़ाने के लिए इनदिनों कड़ी मेहनत कर रही हैं. इस फिल्‍म में श्रद्धा के अलावा वरुण धवन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. यह फिल्‍म जानेमाने नृत्‍य निर्देशक रेमो डिसूजा की वर्ष […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2015 12:56 PM

बॉलीवुड के जानीमानी नवोदित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. श्रद्धा फिल्‍म के लिए अपना वजन बढ़ाने के लिए इनदिनों कड़ी मेहनत कर रही हैं. इस फिल्‍म में श्रद्धा के अलावा वरुण धवन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. यह फिल्‍म जानेमाने नृत्‍य निर्देशक रेमो डिसूजा की वर्ष 2013 की फिल्‍म ‘एबीसीडी’ की ही सीक्‍वल है.

‘एबीसीडी’ भारत की पहली थ्रीडी डांस फिल्‍म थी. फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट के हिसाब से श्रद्धा को अपना वजन घटाने के लिए कहा गया है. श्रद्धा इनदिनों अपनी सेहत पर खासा ध्‍यान दे रही है. फिल्‍म में अपने किरदार के बारे में बातते हुए श्रद्धा का कहना है कि,’ मुझे इस फिल्‍म के लिए मसकुलर बॉडी बनाने के लिए कहा गया है. इस फिल्‍म के लिए मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं. मैं इनदिनों अपने खान-पान पर विशेष ध्‍यान दे रही हूं.’

वहीं वरुण के साथ काम करने को लेकर श्रद्धा का कहना है कि,’ वरुण के साथ काम करने को लेकर मैं थोड़ा घबराई हुई हूं. वे एक बेहतर डांसर हैं. लेकिन वो मेरे बहुत अच्‍छे दोस्‍त भी हैं इसलिए फिल्‍म में उनके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्‍साहित हूं.’

फिल्‍म ‘एबीसीडी’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्‍म डांस पर आधारित थी. फिल्‍म में प्रभुदेवा, लॉरेन गॉटलिएब, केके मेनन, धर्मेश येलंडे, मयूरेश, गणेश आचार्य, सलमान युसूफ खान, पुनीत मुख्‍य भूमिकाओं में थे.

Next Article

Exit mobile version