”शमिताभ” का दूसरा ट्रेलर लॉन्‍च, धनुष की आवाज का ”राज” खुला

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन की आगामी फिल्‍म ‘शमिताभ’ को दूसरा ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. फिल्‍म में धनुष और अक्षरा हासन भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म दो लागों के बीच अहंकार की लड़ाई को पेश करता है. फिल्‍म में अक्षरा ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है. अमिताभ ने इस फिल्‍म के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 10:39 AM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन की आगामी फिल्‍म ‘शमिताभ’ को दूसरा ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. फिल्‍म में धनुष और अक्षरा हासन भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म दो लागों के बीच अहंकार की लड़ाई को पेश करता है. फिल्‍म में अक्षरा ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है. अमिताभ ने इस फिल्‍म के एक गाने को अपनी आवाज भी दी है.

इस ट्रेलर में इस बात का खुलासा हो गया है कि धनुष की आवाज अमिताभ से पूरी तरह मिलती है और वह इसी आवाज के कारण सक्‍सेस करते है. वहीं अमिताभ धनुष की आवाज को सुनकर कहते है कि,’ ये आवाज एक कुत्‍ते के मुंह से भी अच्‍छी लगती है.’ वहीं धनुष कहते है कि,’ आप मीडिया वाले तो एक आदमी की शक्‍ल और आवाज में भी नफरत पैदा कर सकते है.’

फिल्‍म का नाम अमिताभ ‘AMITABH’ और धनुष के आखिरी दो अक्षर ‘DhanuSH’ को मिलाकर ‘Shamitabh’ रखा गया है. अमिताभ और धनुष पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं. अमिताभ इस फिल्‍म के अलावा इसी साल फिल्‍म ‘पीकू’ में भी नजर आयेंगे. फिल्‍म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आयेंगी.

https://www.youtube.com/watch?v=Eupaz-zTtCo