जानिए करीना क्‍यों सीख रही है पंजाबी…

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर चर्चे में हैं. फिल्‍म के लिए करीना इनदिनों पंजाबी सीख रही हैं. फिल्‍म में करीना कपूर के अलावा आलिया भट्ट और शाहिद कपूर भी नजर आयेंगे. करीना-शाहिद लंबे अर्से बाद इस फिल्‍म में साथ नजर आयेंगे.... अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 1:36 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर चर्चे में हैं. फिल्‍म के लिए करीना इनदिनों पंजाबी सीख रही हैं. फिल्‍म में करीना कपूर के अलावा आलिया भट्ट और शाहिद कपूर भी नजर आयेंगे. करीना-शाहिद लंबे अर्से बाद इस फिल्‍म में साथ नजर आयेंगे.

अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में करीना पंजाबी बोलती नजर आयेंगी. वहीं सूत्रों के अनुसार करीना दिल्‍ली के एक प्रोफेसर से पंजाबी सीख रही है. फिल्‍म में पंजाबी कल्‍चर देखने को मिलेगा. इससे पहले करीना फिल्‍म ‘जब पी मेट’ में हल्‍की-फुल्‍की पंजाबी बोलती नजर आई थी. फिल्‍म में करीना का डायलॉग ‘सिक्‍खनी हूं मैं भठिंडा की’ काफी लोपकप्रिय हुआ था.

वहीं इनदिनों महानायक अमिताभ बच्‍चन भी अपनी आगामी फिल्‍म ‘शमिताभ’ को साउथ में प्रमोट करने के लिए तमिल सीख रहे हैं. फिल्‍म में धनुष और अक्षरा हासन भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

‘उड़ता पंजाब’ के अलावा करीना फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ आईटम नंबर करती नजर आयेंगी. फिल्‍म में सिद्दार्थ मल्‍होत्रा के अलावा जैकलीन फर्नाडीज और अक्षय कुमार भी नजर आयेंगे. दर्शक भी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्‍योंकि फिल्‍म में वे लंबे समय बाद करीना और शाहिद को एकसाथ देख पायेंगे.