जैकलीन की ”बूंद बूंद…” बनाम बिपाशा की ”कतरा कतरा…”

बॉलीवुड अभिनेता राणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज की आगामी फिल्‍म ‘रॉय’ का नया गाया रिलीज हो गया है. इस गाने को अर्जुन रामपाल और जैकलीन के बीच फिल्‍माया गाया है. यह पूरा गाना पानी में शूट किया गया है. फिल्‍म के इस गाने को अंकित तिवारी ने गाया है और इस गाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 11:32 AM

बॉलीवुड अभिनेता राणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज की आगामी फिल्‍म ‘रॉय’ का नया गाया रिलीज हो गया है. इस गाने को अर्जुन रामपाल और जैकलीन के बीच फिल्‍माया गाया है. यह पूरा गाना पानी में शूट किया गया है. फिल्‍म के इस गाने को अंकित तिवारी ने गाया है और इस गाने के बोल अभेंद्र कुमार उपाध्‍याय ने लिखे हैं. इस गाने को संगीत भी अंकित तिवारी ने ही दिया है.

इससे पहले फिल्‍म ‘अलोन’ के गाना ‘कतरा-कतरा’ दर्शकों को खासा पसंद आया था. इस गाने को बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पर फिल्‍माया गया था. दोनों के बीच कई इंटीमेट सीन फिल्‍मायें गये थे. कुछ इसी तरह के सीन्‍स फिल्‍म ‘रॉय’ में अर्जुन-जैकलीन के बीच फिल्‍माया गया है. जैकलीन को लुक भी दर्शकों को पसंद आयेगा.

फिल्‍म ‘रॉय’ में जैकलीन डबल रोल में हैं. वे फिल्‍म में रणबीर कपूर के साथ भी नजर आयेंगी और अर्जुन रामपाल के साथ भी. फिल्‍म को लेकर जैकलीन खासा उत्‍साहित है. उनका कहना है कि डबल रोल निभाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था. इस फिल्‍म में रणबीर कपूर का लुक भी डिफ्रेंट होगा. फिल्‍म 13 फरवरी को रिलीज हो रही है.